15.6 C
Munich
Friday, June 20, 2025

अतीक अहमद का खास गुर्गा गिरफ्तार, लेकर घूम रहा था 4 बम, अब शाईस्ता परवीन तक पहुंचेगी पुलिस!

Must read


प्रयागराजः प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे को गिरफ्तार किया है. उसका नाम शमशाद है. उसके पास चार अवैध देसी बम मिले हैं. लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आखिरी बार उसे 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ देखा गया था. हत्याकांड के बाद पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

प्रयागराज की पुरामुफ्ती पुलिस ने अतीक अहमद के गुर्गे शमशाद को गिरफ्तार किया है. 38 वर्षीय समसाद मूल रूप से प्रतापगढ़ के हवदेश्वरनाथ साहपुर थाना हथगांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा के साथ ही 392 और 120 /211 आईपीसी के तहत भी मुकदमा दर्ज है. उसके पास से पुलिस को चार देसी बम भी मिले हैं. पुलिस उससे 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के बारे में भी जानकारी जुटाएगी.

यह भी पढ़ेंः UP News Today Live Update: झांसी में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे 3 की मौत, महोबा में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पढ़ें अपडेट्स

बता दें कि, फरवरी 2023 के बाद से पुलिस लगातार शमशाद की तलाश रही थी. वह पुलिस को चकमा देकर फरारी काटता रहा. वह प्रयागराज और प्रतापगढ़ में छिपकर रह रहा था. शुक्रवार की शाम को प्रयागराज पुलिस को शमशाद के बारे के सटीक जान कारी मिली. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अतीक के इस गुर्गे के खिलाफ पहले से भी अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

शमशाद मृतक माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा रहा है. वह अतीक के जेल में रहने के दौरान माफिया की पत्नी शाइस्ता की सुरक्षा में था. फरवरी साल 2023 से पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में थी. वह महापौर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी. उस दौरान शमशाद भी उसके साथ नजर आता था. 23 फरवरी 2023 को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस से पहले के एक सीसीटीवी फुटेज में शमशाद को शाइस्ता परवीन के साथ देखा गया था.

Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article