रजनीश यादव /प्रयागराज: समय के साथ हर कोई घर के अंदर और घर के बाहर पौधे लगाने लगा है. हरे-भरे पौधे देख आंखों को सुकून मिलता है. फूलों से भी मीठी-मीठी महक आती है. पर, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कम दाम पर पौधे नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. वो बिना 1 भी रुपया भी खर्च किए, पौधे ले सकते हैं. उत्तर भारत में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम के तहत मुफ्त में पौधे बांटे जा रहे हैं.
मुफ्त में होंगे एक लाख पौधे वितरित
प्रयागराज के खुसरो बाग में का औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण विभाग मुख्यमंत्री रोपण योजना के तहत एक लाख पौधे मुक्त में वितरित करने की लक्ष्य दिया गया है. इसके तहत 1 जुलाई से इस विभाग की ओर से लगातार शहर के लोगों को मुफ्त में पौधे वितरित किए जा रहे हैं. विभाग के अधिकारी बताते हैं कि रोज लगभग 2 हजार पौधे मुफ्त में दिए जा रहे हैं.
नहीं खरीदने पड़ेंगे पौधे
औद्योगिक विभाग के प्रभारी विजय किशोर सिंह बताते हैं कि हमारे यहां लोगों को मुफ्त में पौधे दिए जाते हैं. इसमें अमरूद, नींबू, सहजन ,करौंदा, जामुन, कटहल और अन्य पौधे भी शामिल हैं. इन पौधों को गार्डन के अलावा हम अपने घरों की छत पर एवं गमले में भी लगा सकते हैं. इससे आपका गार्डन हरा-भरा हो जाएगा.
रोपाई करते वक्त रखें ध्यान
प्रभारी विजय किशोर सिंह बताते हैं कि पौधों की रोपाई करते समय हमको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए, जिससे कि यह पौधे रोपने के बाद ना मुरझाए. उन्होंने बताया कि इन पौधों को लगाने से पहले गड्ढे को खोदकर उसने जैविक खाद और थोड़ा सा यूरिया मिलाकर बराबर मिट्टी में एक सप्ताह के लिए छोड़ देनी चाहिए. एक सप्ताह बाद इसमें हल्की सी पानी की फुहार के साथ इन पौधों की रोपाई कर देनी चाहिए और 3 दिन इसकी देखभाल करते रहें.
Tags: Local18, Prayagraj
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 17:24 IST