एक पति और पत्नी में सिर्फ इसी बात पर विवाद हो गया कि पति नया कूलर लेकर नहीं आयापत्नी ने विरोध किया और फिर घर में ताला लगा कर अपने मायके चली गई
आगरा. यूपी के आगरा में इस बार गर्मी ने ऐसा कहर बरपाया कि सभी का भेजा ही बौरा गया. एक पति और पत्नी में सिर्फ इसी बात पर विवाद हो गया कि पति नया कूलर लेकर नहीं आया. पत्नी ने विरोध किया और फिर घर में ताला लगा कर अपने मायके चली गई. बात यहीं नहीं रुकी, पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज करवा दिया. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. अब काउंसलर्स ने दोनों को समझाकर समझौता करवा दिया है.
बता दें कि साल 2022 में मंटोला की रहने वाली एक युवती की शादी सदर के रहने वाले युवक से हुई थी. हंसी खुशी सारा परिवार चल रहा था, लेकिन 48 डिग्री की गर्मी में घर का कूलर खराब हो गया. पत्नी ने जब अपने पति से नया कूलर लाने की बात कही तो पति ने पैसे का अभाव बताते हुए बाद में नया कूलर खरीदने की बात कही. इस बात पर घर में गृह युद्ध शुरू हो गया. आलम यह हुआ कि पति अपने काम पर गया, और पत्नी घर में ताला लगा कर अपने मायके चली गई. जब पति वापस आया तो घर में ताला लटका हुआ था. पति अपनी ससुराल में पत्नी के पास गया. पत्नी ने घर की चाभी तो पति को दे दी, लेकिन खुद वापस नहीं आई. शर्त रखी जब नया कूलर आ जायेगा, तब वह आ जायेगी. मामला यहीं नहीं रुका, पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. थाने से मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया.
समझा बुझा कर करवाया समझौता
काउंसलर्स डॉक्टर सतीश सिकरवार ने बताया कि कूलर को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था, लेकिन काउंसलिंग के दौरान दोनों के समझाया गया, अब दोनों में समझोता हो गया है, और वे घर चले गए है. जल्द ही पति नया कूलर ले आएगा.
Tags: Agra news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 13:01 IST