-1.5 C
Munich
Friday, January 3, 2025

आप की अदालत में जब दर्शक ने पूछा- आप सिंगल हैं? सचिन पायलट ने दिया ये जवाब – India TV Hindi

Must read


Image Source : INDIA TV
सचिन पायलट

Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कई विषयों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने अपने राजनीतिक और निजी जीवन को लेकर भी बेबाकी से जवाब दिए। आप की अदालत में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों क सामना किया। इस दौरान जब एक दर्शक ने सचिन पायलट उनके निजी जीवन को लेकर एक सवाल किया। पायलट से सवाल पूछा गया कि क्या आजकल वह सिंगल हैं? 

इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा, “हां, मैं सिंगल हूं।” बता दें कि जनवरी साल 2004 में सचिन पायलट और सारा ने शादी की थी। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी हैं और उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। हालांकि बाद में उनके पिता ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था। दोनों की शादी कई वर्षों तक चली। वहीं साल 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान टोंक विधानसभा से नामांकन दाखिल करते हुए सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया।

आप की अदालत में किया खुलासा 

हालांकि उन्होंने यह तो खुलासा नहीं किया कि उन्होंने सारा से कब तलाक लिया, लेकिन इतना बता दिया कि वह सिंगल हैं। आप की अदालत में सचिन पायलट ने कहा कि राजनेता के निजी जीवन का प्रभाव राजनीति और जनसेवा ना पड़े तो उससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ऐसा ही मेरे साथ है।

इसके साथ ही सचिन पायलट ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि आज राजनीति में मुझे कई वर्ष हो चुके हैं। हर रोज सभाओं, रैलियों और मीडिया को संबोधित करना होता है। लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ है, जब भाषण देते समय उनके हाथ-पैर फूल गए। सचिन पायलट ने बताया कि उनकी मां चुनाव लड़ रही थीं। उस समय वह केवल 12-13 वर्ष के ही थे। 

Latest India News





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article