-0.7 C
Munich
Saturday, December 14, 2024

WTC Final Scenario: एक और टीम का पत्ता साफ, भारत हो गया टॉप-2 से बाहर, अब रेस में बचे सिर्फ 4 देश

Must read



नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड की हार के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में भूचाल आ गया है. इसका असर 4 टीमों की रैंकिंग पर पड़ा है. भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट हारने के साथ ही डब्ल्यूटीसी का ताज भी गंवा दिया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से हार गई. श्रीलंका के लिए भी मैच बचाना मुश्किल होता जा रहा है. आइए देखते हैं कि इन नतीजों से पहले डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल कैसी थी और नतीजे आने के बाद इसकी सूरत क्या हो गई है.

भारत हारा और चोटी से तीसरे नंबर पर चला गया
भारतीय टीम पर्थ टेस्ट जीतने के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 61.11 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर थी. भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका (59.26) और ऑस्ट्रेलिया (57.69) थे. लेकिन भारत एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट हार गया. इससे उसे करीब 4 परसेंट पॉइंट का नुकसान हुआ. ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत 57.29 परसेंट पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया 60.71 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है.

IND vs AUS Full Report: भारत का शर्मनाक सरेंडर, 5 दिन का खेल, पर हमारे बैटर एक दिन भी नहीं टिके, WTC का ताज भी गंवाया

न्यूजीलैंड हारते ही रेस से बाहर
न्यूजीलैंड की टीम 7 दिसंबर तक 47.92 परसेंट पॉइंट के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बनी हुई थी. लेकिन इंग्लैंड ने 8 दिसंबर को उसकी उम्मीद तोड़ दी है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खेला वेलिंगटन में खेला गया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 583 रन का लक्ष्य दिया. मेजबान कीवी टीम इसके जवाब में 259 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड इस हार के साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो गया है. इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को पॉइंट टेबल में पीछे छोड़ पांचवें नंबर पर आ गई है.

WTC पॉइंट टेबल

रैंकिंग टीम परसेंट पॉइंट
1 ऑस्ट्रेलिया 60.71
2 दक्षिण अफ्रीका 59.26
3 भारत 57.29
4 श्रीलंका 50.00
5 इंग्लैंड 45.24
6 न्यूजीलैंड 44.23
7 पाकिस्तान 33.33
8 बांग्लादेश 31.25
9 वेस्टइंडीज 24.24

दक्षिण अफ्रीका जीता तब क्या होगा
दक्षिण अफ्रीका भी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. उसने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हराने के बाद दूसरे टेस्ट में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वह दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पर 221 रन की बढ़त ले चुका है और उसके 7 विकेट बाकी है. अगर मैच में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता तो अफ्रीकी टीम श्रीलंका को 300 से बड़ा टारगेट देगी. दक्षिण अफ्रीकी विकेट पर मैच के पांचवें दिन इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना कभी भी आसान नहीं रहा है. श्रीलंका के लिए भी यह आसान नहीं होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीता तो वह 63.33 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर पहुंच जाएगा.

Tags: India vs Australia, New Zealand, Team india, WTC Final



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article