-0.7 C
Munich
Saturday, December 14, 2024

मलाइका अरोड़ा की रोमांटिक सेल्फी, रुमर्ड BF ने कॉन्सर्ट से शेयर की 1 और कैंडिड फोटो, हुई वायरल

Must read


मुंबई. मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की होने की बात को स्वीकार किया था. उन्होंने मजाकिया स्टाइल में सिंगल बताया था. अर्जुन से ब्रेकअप के बाद उन्होंने फैशन स्टाइलिस्ट राहुल विजय के साथ डेटिंग रुमर को हवा दी है. मलाइको को पिछले हफ्ते राहुल के साथा डिनर पर देखा गया था. शनिवार रात भी वह राहुल के साथ एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में दिखाई दीं. मलाइका ने कॉन्सर्ट में सबका दिल जीत लिया. वह न केवल कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ शामिल हुईं, बल्कि कॉन्सर्ट के बाद राहुल के साथ वाली सेल्फी भी शेयर की.

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह और राहुल एक साथ पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं. मलाइका ने ‘विद यू’ गाने के साथ तस्वीर शेयर की. तस्वीर को पहले राहुल विजय ने शेयर किया था. मलाइका ने इसे रीशेयर किया. राहुल ने कॉन्सर्ट में मस्ती करते हुए मलाइका की एक अन्य तस्वीर भी शेयर की.

मलाइका अरोड़ा ने सेल्फी शेयर की.

राहुल विजय ने शेयर की मलाइका अरोड़ा की कैंडिड तस्वीर

राहुल विजय ने मलाइका अरोड़ा की कैंडिड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रुको, क्या यह मलाइका का कॉन्सर्ट था?” वहीं, मलाइका अरोड़ा ने भी एक तस्वीर शेयर कर फैंस की एक्साइमेंट बढ़ा दी. बता दें, जबसे अर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशनल इवेंट में अपने ब्रेकअप की पुष्टि की है, मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं.

malaika Arora BF Rahul Vijay dance

एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में झूमते हुए मलाइका अरोड़ा.

मलाइका अरोड़ा का क्रिप्टिक नोट

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “हर पॉजिटिव आइडिया एक साइलेंट प्रार्थना है जो आपके जीवन को बदल देगी. सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो.” फैंस का मानना है कि उनका यह मैसेज ब्रेकअप के बाद उनकी फीलिंग्स को बयां करती है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “अभी मेरा स्टेटस: रिलेशनशिप में, सिंगल, हेहेहे,” इसमें उन्होंने सिंगल ऑप्शन को हाइलाइट किया था.

Tags: Malaika arora



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article