प्रयागराज महाकुंभ में इस बार बॉलीवुड के सितारे भी अपना जलवा बिखेरेंगे बॉलीवुड के नामचिंग सिंगर्स महाकुंभ में इस बार अपनी परफॉरमेंस देंगे 10 जनवरी से मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा
प्रयागराज. प्रयागराज की त्रिवेणी पर जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ में बॉलीवुड के सितारे भी अपना जलवा बिखेरेंगे. बॉलीवुड के नामी सिंगर्स शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुतियों से आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और अधिक पावन बनाएंगे. इसके अलावा विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल जैसे फेमस बॉलीवुड सिंगर भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को करेंगे रोमांचित.
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेगा. 10 जनवरी से गंगा पंडाल में इन सितारों की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी. मेला क्षेत्र स्थित गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करते नजर आएंगे. इसके लिए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद जेल के जेलर और डिप्टी जेलर पर गिरी गाज
ये है परफॉरमेंस का शेड्यूल
शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी को शुक्रवार के दिन फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे. 11 जनवरी को प्रदेश की चर्चित लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगी. कैलाश खेर 18 जनवरी और सोनू निगम 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी श्रद्धालुओं के बीच अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेर सकते हैं. फेमस लोकगायिका मैथिली ठाकुर 20 जनवरी को, कविता पौडवाल 31 जनवरी को प्रस्तुति देंगे. विशाल भारद्वाज एक फरवरी को, ऋचा शर्मा 2 फरवरी को, जुबिन नौटियाल 8 फरवरी को प्रस्तुति देंगे. रसिका शेखर 10 फरवरी को, हंसराज रघुवंशी 14 फरवरी को और श्रेया घोषाल 24 फरवरी को अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को आध्यात्म और श्रद्धा के रस में सराबोर करेंगे.
Tags: Prayagraj News, UP latest news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 11:36 IST