नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज के लिए तैयार है. इसमें उनके साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत अक्षय कुमार ने ‘भूल भुलैया’ फिल्म से की थी. अब कार्तिक आर्यन इसे आगे लेकर जा रहे हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार से तुलना पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने खिलाड़ी कुमार के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की.
बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि उनकी तुलना सुपरस्टार अक्षय कुमार से की जा रही है. इस पर कार्तिक ने कहा कि वह हमेशा से अक्षय के बड़े फैन रहे हैं और आज भी हैं. कार्तिक का मानना है कि वह खुद को खिलाड़ी कुमार के लेवल पर नहीं रख सकते.
अक्षय संग तुलना पर कार्तिक ने कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘मैं बचपन से (अक्षय कुमार को) देख रहा हूं. मेरे लिए यह बहुत अलग चीज है, जब लोग (तुलना पर) बोलते हैं तो मुझे थोड़ा अजीब लगता है कि कैसे इस चीज को मैं बोलूं. कार्तिक ने बताया कि यह सब अनीस बज्मी की 2022 की फिल्म ‘भूल भूलैया 2′ से शुरू हुआ और लोग उनकी अपने आप अक्षय कुमार से तुलना करने लगे.’