मृतक डॉक्टर के पिता ने कहा कि मैं अभया (काल्पनिक नाम) का पिता हूं और आपको यह पत्र इस विनम्र अनुरोध के साथ लिख रहा हूं कि आपकी सुविधा के अनुसार या आपके द्वारा सुझाए गए किसी स्थान पर मुलाकात का समय दिया जाए।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में करीब दो महीने पहले दुष्कर्म और हत्या की शिकार प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के पिता ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मुलाकात का समय देने का अनुरोध किया है। मृतका के पिता ने कहा कि वह इस समय ‘‘घोर मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं और असहाय महसूस कर रहे हैं।’’ उन्होंने केंद्रीय मंत्री को भेजे ई-मेल में कहा कि वह शाह से मार्गदर्शन और मदद चाहते हैं।
पीड़ित पिता ने कहा, ‘‘मैं अभया (काल्पनिक नाम) का पिता हूं और आपको यह पत्र इस विनम्र अनुरोध के साथ लिख रहा हूं कि आपकी सुविधा के अनुसार या आपके द्वारा सुझाए गए किसी स्थान पर मुलाकात का समय दिया जाए। हमारी बेटी के साथ घटी उस जघन्य अप्रत्याशित घटना के बाद से हम घोर मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और अब असहाय महसूस कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी पत्नी के साथ मुलाकात कर इस मामले से जुड़े कुछ पहलुओं पर चर्चा करना चाहता हूं और आपसे मार्गदर्शन और मदद के लिए प्रार्थना करना चाहता हूं। मैं आपसे बात करने और इस मुद्दे पर आपकी अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूंगा, क्योंकि मेरा मानना है कि आपका अनुभव और मार्गदर्शन अमूल्य होगा।’’ पिता ने केंद्रीय गृहमंत्री से कुछ मिनट उनके लिए निकालने के लिए भी अनुरोध किया।
उन्होंने कहा, ‘‘कृपया मुझे बताएं कि आप कब और कहां हमारे लिए कुछ मिनट निकाल सकते हैं। फिर, हम खुद को तैयार रख सकते हैं। मैं आपके समय और इस अनुरोध पर विचार करने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं और आपकी अनुकूल प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूं… मैं आपसे मिलने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’’
बाद में पीड़िता की मां ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जब वह व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन और न्याय का अनुरोध करेंगी तो केंद्रीय गृहमंत्री से उन्हें मिलने का समय मिल जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि अमित शाह जी हमें समय देंगे। मैं उन्हें उस मानसिक पीड़ा के बारे में बताऊंगी जो हम अपनी बेटी को अबतक न्याय नहीं मिलने की वजह से महसूस कर रहे हैं।’’
आर.जी.कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का शव नौ अगस्त को सेमिनार हॉल में अर्द्धनग्न अवस्था में मिला था। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे पश्चिम बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ‘काम बंद’आंदोलन शुरू कर दिया था। इस पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है।