नई दिल्ली:
बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग डेब्यू कर लिया है. इनमें सारा अली खान, अनन्या पांडे से लेकर सुहाना खान का नाम शामिल है. हालांकि कुछ ऐसे स्टारकिड हैं, जो अभी भी फिल्मी दुनिया से दूर हैं. लेकिन इवेंट्स और सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. इन्हीं में धमाल और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर जावेद जाफरी हैं, जिनकी बेटी अलाविया हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें मिस यूनिवर्स में भाग लेने की बात कहते दिख रहे हैं.
हाल ही में एक इवेंट में अलाविया जाफरी खूबसूरत ब्लैक एंड प्रिंटेड आउटफिट में पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में उन्हें पैपराजी को पोज देते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, अथिया शेट्टी और तारा सुतारिया की मिक्स लग रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, खूबसूरत. तीसरे यूजर ने लिखा राशा थडानी (रवीना टंडन की बेटी) लग रही हैं. वहीं चौथे यूजर ने लिखा, वह फोटोजेनिक हैं उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए ट्राय करना चाहिए.
इसके अलावा हाल ही में खुद पिता जावेद जाफरी ने बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फैंस ने उनकी तारीफ की थी और उनके फिल्मों में आने की गुजारिश की थी.
गौरतलब है कि जावेद जाफरी के पिता जगदीप हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर हैं. जबकि उनके बेटे मीजान भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं, जिसके बाद फैंस की नजरें उनकी बेटी पर टिकी हुई हैं.