मुंबई
शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक
एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 678.19 अंक की बढ़त के
साथ 30,571.19 अंक पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 21 मिनट पर यह 2.83 फीसद या 845 अंक की बढ़त के
साथ 30,739.07 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान यह अधिकतम 30,760.39 अंक तक गया। सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का
सूचकांक निफ्टी भी गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। निफ्टी गुरुवार को 224.30 अंक की
बढ़त के साथ 8,973.05 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 28 मिनट पर यह 2.26 फीसद या 197.60 अंक की
बढ़त के साथ 8,946.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान यह अधिकतम 9,000.40 अंक तक
गया। पचास शेयरों वाले निफ्टी में शुरुआती कारोबार में 48 शेयर हरे निशान पर
और 2 शेयर लाल निशान पर
ट्रेंड कर रहे थे।शुरुआती कारोबार में निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी Cipla में 15 फीसद, Vedanta limited में 6.33 फीसद, Tata
Motors में 5.47 फीसद Jsw Steel में 4.98 फीसद और Zee Entertainmet में 4.65 फीसद देखने को मिली। गुरुवार सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर निफ्टी के
50 शेयरों में से
सिर्फ एक शेयर में ही गिरावट देखी जा रही थी। यह शेयर Hindustan Unilever कंपनी का था, जो 2.02 फीसद की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।
बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 850 और निफ्टी में 250 अंक का उछाल
