10 C
Munich
Tuesday, April 16, 2024

भारत में कोरोना का कहर जारी; 24 घंटों में 8,380 नए केस, संक्रमितों की संख्या 1,82,142 हुई

Must read

नई दिल्ली न्यूज़ : भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के नए मरीजों ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,380 नए केस मिले और 193 मरीजों की जान गई। नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,82,142 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 89,995 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 5,164 मरीजों की मौत हो गई है और 86,983 लोग ठीक हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। महाराष्ट्र में एक दिन में 2,940 नए मामले सामने आए हैं जबकि 99 लोगों की मौत हुई है। नए मरीज आने के बाद राज्य में कोरोना संक्र​मित मरीजों की संख्या 65,168 तक पहुंच गई है।
देश में कोरोना वायरस से मौत के अब तक आए कुल 5,164 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 2,197 है, इसके बाद गुजरात में 1007, मध्य प्रदेश में 343, दिल्ली में 416, पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 193, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 मामले आए हैं. कर्नाटक में अब तक 48 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 44, जम्मू कश्मीर में 28 मौत हो चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article