6.6 C
Munich
Friday, April 19, 2024

आंध्र प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना के 68 नए केस, प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या हुई 2,787

Must read

अमरावती न्यूज़ : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले आंध्र प्रदेश में भी थमने का नाम नहीं ले रहे। पिछले 24 घंटे में यहां 68 कोरोना वायरस नए मामले सामने आए। इससे राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 2,787 हो गई। राज्य में दर्ज हुए नए कोरोना मामलों में से नौ कोयंबटूर, तमिलनाडु से आने वालों के है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह कोरोना में हेल्थ बुलेटिन जारी किया। पिछले 24 घंटों में, 9,664 लोगों का परीक्षण किया गया और इसमें 68 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब तक 1,913 लोग कोरोना का इलाज करवाकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि राज्य में कोरोना से अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में राज्य में 816 कोरोना के सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है। वहीं देखा जाए तो पड़ोसी राज्य तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 71 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इस महामारी से एक और मरीज की मौत हुई। कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 57 तक पहुंची। तेलंगाना में कुल 650 एक्टिव मामले हैं। तेलंगाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रपट के अनुसार आज गांधी अस्पताल से 120 मरीज डिस्चार्ज हुये। अब तक कुल 1284 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये। जीएचएमसी क्षेत्र में आज 38 पॉजिटिव मामले सामने आये। तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1991 मामले दर्ज हुये।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article