6.4 C
Munich
Thursday, March 28, 2024

बिहार में आज सामने आए कोरोना के 6 नए केस, संक्रमितों की संख्या 400 के पार

Must read

पटना न्यूज़

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप अचानक ही तेज हो चुका है। राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी जिले में चार और रोहतास में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन 6 लोगों के चपेट में आने की पुष्टि के बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 409 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में सीतामढ़ी जिले में नानपुर थाना क्षेत्र के झुकता बोखड़ की 38 वर्षीय एक महिला के साथ ही 32 वर्ष, 41 वर्ष एवं 42 वर्ष के तीन पुरुष तथा रोहतास जिले में मुरादाबाद की 20 वर्ष की महिला और 24 वर्ष के एक पुरुष के संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ ही अन्य सभी जानकारियां जुटाई जा रही है। संक्रमित पाए गए मरीज के परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही सभी का स्वाब सैंपल रिपोर्ट जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। इस बीच सीतामढ़ी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने नानपुर थाना क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके अलावा झुकता बोखड़ के तीन किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है।

बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार नए-नए क्षेत्रों में पांव पसरता जा रहा है। यह वायरस राज्य के लगभग 76 फीसदी हिस्से तक पहुंच गई है तथा राज्य के राज्य के 38 जिलों में से 29 जिलों में संक्रमितों की पहुंच हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 407 तक पहुंच गई है जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए कोरोना वायरस के संक्रमण दिन-प्रतिदिन नए क्षेत्रों में पांव पसार रहा है। राज्य के 38 जिलों में 29 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं।

कोरोना वायरस के मरीज अब बड़े शहरों के बाद छोटे शहरों में भी मिलने लगे हैं और इसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सरकारी स्तर पर एक तरफ जहां कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में गुरुवार तक कोरोना मरीजों की संख्या 409 हो गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित का पहला मरीज मुंगेर में पाया गया था, जहां आज की तिथि में सबसे अधिक 92 मरीज पाए गए हैं। इसके अलावे पटना में 42, नालंदा में 35, रोहतास में 34 और सीवान में 30, बक्सर में 40 मरीज पाए गए हैं।

इसके अलावे कैमूर व गोपालगंज में 18-18, बेगूसराय में 11, भोजपुर में 11, औरंगाबाद में 8, गया में 6, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व मधुबनी में 5-5, लखीसराय, अरवल, नवादा, सारण व जहानाबाद में 4-4, बांका में 3, वैशाली में 3, मधेपुरा में 2, दरभंगा में 5, सीतामढी में 6 तथा पूर्णिया, अररिया और शेखपुरा में एक-एक मामला सामने आया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article