5.4 C
Munich
Thursday, April 18, 2024

गुजरात में बीते 24 घंटों में 398 नये मामले दर्ज, 30 की मौत

Must read

अहमदाबाद न्यूज़ : गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 398 नये मामले सामने आये और 30 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 12,539 तक पहुंच गयी है। अब तक 5219 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 749 की मौत हो चुकी है। सबसे ज्‍यादा मामले अहमदाबाद शहर के हैं यहां 271 मामले दर्ज किये गये और 26 मौत हुई।

गुजरात राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि के अनुसार गुजरात में संक्रमण के मामले लगातार बढ रहे है, जिसे देखते हुए राज्‍य में अब त‍क 1,60,772 लोगो की कोरोना की जांच की जा चुकी है जिसमें से 12539 लोगों के जांच नमूने पॉजिटिव आये और 1,48233 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। राज्‍य में अब तक कुल 749 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। 5219 लोग ठीक हो चुके हैं, 47 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बतायी गयी है जिन्‍हें वेंटीलेटर पर रखा गया है, 6524 मरीजों की हालत स्थिर है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article