अहमदाबाद न्यूज़ : गुजरात में बीते 24 घंटे में 376 नये मामले सामने आये और 23 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 15205 तक पहुंच चुकी है और अब तक 938 लोगों की जान जा चुकी है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट 48.13 हो गई है तथा आधे से अधिक 7547 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे में 376 नये केस सामने आये और 410 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की दर 16 दिन से 29 दिन हो गई है। मुख्यमंत्री रुपाणी ने बताया कि रिकवरी रेट अब 48.13 है जो पहले 40 से 41 थी। बीते चौबीस घंटे में सामने आये 376 नये मामलों में अहमदाबाद में 256, सूरत में 34, वडोदरा में 29, महीसागर में 14, वलसाड में 10, सुरेंद्रनगर में छह और गांधीनगर में पांच हैं। राज्य सरकार के अनुसार अभी तक 1,89,313 लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है। जिसमें से 15205 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इस संक्रमण के कारण अब तक कुल 938 लोगों की जान जा चुकी है।
गुजरात में बीते 24 घंटे में 376 नये मामले
