1.7 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

गुजरात में कोरोना से अब तक 3 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हुई

Must read

अहमदाबाद
देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या 645 के पार जा पहुंची है। वहीं गुजरात में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक यहां कुल 43 पॉजिटिव मामले देखने कों मिले हैं जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी गुजरात के हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर की प्रिंसिपल सेकेरेट्री जयंती रवि ने दी। कोविड-19इंडिया डॉट ओआरजी की डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 645 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 591 सक्रिय मामले हैं, जबकि इससे पीड़ित 43 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस घातक बीमारी की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है। देश में सबसे ज्यादा 122 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। इसके बाद केरल में कोरोना वायरस के 118 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article