मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में कोरोना के 20 संदिग्ध भर्ती

Date:

Share post:

मुंबई

मुंबई में एक दंपति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले 20 अन्य संदिग्ध लोगों लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं उन्हें चिंचपोकली के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, हालांकि उनके जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। कोरोना से ग्रसित इन दंपति के तीन परिचितों उनकी नौकरानी, एक पड़ोसी और हवाई अड्डे से उन्हें घर तक छोडऩे वाले कैब ड्राइवर को भी बुधवार रात को जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दक्ष शाह ने दंपति की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण देखें जा रहे हैं। हम इन लक्षणों का इलाज करेंगे और उनकी स्थिति पर निगरानी रखेंगे। डॉक्टर ने बताया कि उनमें कोरोना के लक्षण काफी कम हैं जिसे देखते हुए उन्हें किसी इलाज की आवश्यकता नहीं है। 

प्रोटोकॉल यह है कि संदिग्ध मरीजों के रक्त के दो नमूनों का परीक्षण 24 घंटे के लिए किया जाता है, जब उनमें कोई खास लक्षण नहीं दिखते तो परीक्षण के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाती है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि छुट्टी देने से पहले दंपति का 7 से 8 दिन तक  परीक्षण किया जाएगा। कोरोना से ग्रसित दंपति जिसमें पति की उम्र 70 वर्ष और पत्नी की उम्र 68 बतायी गयी है। वे पश्चिमी उपनगर के रहने वाले हैं। उनके परिवार का एक सदस्य उनके संपर्क में आया था जो असम की यात्रा कर चुका है। इसके लिए हम असम में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। उससे संपर्क करके उसका परीक्षण किया जाएगा। शहर के जागरुक नागरिक खुद ही परीक्षण करवाने के लिए कस्तूरबा अस्पताल आ रहे हैं। जिसे देखते हुए अस्पताल में बेड की संख्या 60 से बढ़ाकर 100 की जा रही है।

मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की तीन टीमों ने बुधवार को 106 लोगों की जांच की और उनमें से किसी में भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डे पर तीन शिफ्टों में 40 डॉक्टरों और लगभग 20 पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैनात की गई है। डॉ शाह ने बताया कि 18 जनवरी से मुंबई के हवाई अड्डों पर 1.96 लाख यात्रियों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 190 लोगों को संदिग्ध मानते हुए कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिनमें से 168 लोग नेगेटिव पाये गये हैं।

spot_img
spot_img

Related articles

विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में हलचल, धरती की ओर बढ़ा विशाल धूमकेतु

न्यूज़ लंदन। स्पेस की हलचल पर अंतरिक्ष एजेंसियों की नजर रहती है। इसमें भी कोई बड़ी घटना हो...

क्या विश्वयुद्ध की ओर जा रही दुनिया !, जारी हैं तीन जंग, मारे गए 9 हजार लोग

जीएनएस न्यूज़ लंदन। यूक्रेन और रूस में जंग के बाद अब इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध...

दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, दो हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप, फरीदाबाद में था सेंटर

जीएनएस न्यूज़ नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।...

अपने-अपने नेता को टिकट दिलाने की होड़… पहली लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में बवाल

Jaipur, Rajansthan news । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची आने से पहले ही पार्टी...