6.4 C
Munich
Monday, December 11, 2023

दिल्ली में कोरोना संकट : 20 कोरोना हॉटस्पॉट सील, बिना मास्क घर से निकलने पर होगी सख्त कार्रवाई

Must read

Delhi News :
दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने और कड़े कदम उठाते हुए 20 हॉटस्पॉट इलाकों की पहचान कर उन्हें सील कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चेहरा ढकने वाले मास्क वायरस को रोकने में सहायक हो जाता है। इसलिए घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और जो इसका पालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। कपडे का मास्क भी मान्य है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी में 20 हॉटस्पॉट चिह्नित किये गए हैं जहां इन जगहों पर लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली, एल-1 संगम विहार गली नंबर-6 , शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका, दिनपुर गांव, मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती, निजामुद्दीन वेस्ट (जी और डी ब्लॉक) इलाके, बी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक, मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली, खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5.387 भी शामिल, गली नंबर-9, पांडव नगर, वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन, मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर-4 में मकान नंबर जे-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर जे-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक), किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर-4 के मकान नंबर जे- 3/101 से मकान नंबर जे-3/107 तक।, वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर-5, ए-ब्लॉक (मकान नंबर ए-176 से ए-189 तक), दिलशाद गार्डन के जे, के, एल और एच पॉकेट्स, ओल्ड सीमापुरी के जी, एच और जे ब्लॉक्स, 19- दिलशाह कॉलोनी के एफ-70 से 90 तक, प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी। बता दे दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 576 मामले हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article