2.7 C
Munich
Friday, March 29, 2024

केंद्रीय जेल पटियाला में हेरोइन सप्लाई का भंडाफोड़, 2 हेड कांस्टेबल पुलिस हिरासत में

Must read

समाना

सदर पुलिस समाना व सीआईए स्टाफ  समाना द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी संयुक्त अभियान के तहत गत दिवस 50 ग्राम हेरोइन समेत काबू किए गए कार सवार तस्कर विश्व अमन सिंह निवासी गांव धर्मेड़ी ने पुलिस रिमांड दौरान पूछताछ में पुलिस कर्मियों के माध्यम से केंद्रीय जेल पटियाला में ड्रग सप्लाई करने के मामले का भंडाफोड़ किया है, जिसके बाद पुलिस ने केंद्रीय जेल पटियाला के दो हैंड कांस्टेबलों सुरजीत सिंह पुत्र तेजा सिंह एवं हरजिंदर सिंह पुत्र प्यारा सिंह को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। नशे पर एक महीने के भीतर नकेल कसने की बातें करने वाले कै. अमरेंद्र सिंह के शहर में ही जेल के भीतर इस तरह ड्रग रैकेट का चलना अपने आप में सरकार की कार्यशैली पर प्रशन चिन्ह खड़े करता है।

इस संबंध में मामले की जांच कर रहे सीआईए समाना के प्रमुख इंस्पैक्टर विजय कुमार ने बताया कि गत दिनों काबू किए गए हेरोइन तस्कर विश्व अमन सिंह 3 वर्ष पहले रिटायर्ड पुलिस इंस्पैक्टर हजूरा सिंह के कत्ल के मामले में पटियाला केंद्रीय जेल में सजा काट रहा था कि इस दौरान उसके संबंध जेल में सजा काट रहे कुछ अन्य अपराधियों व कुछ पुलिसकर्मियों से बन गए। पिछले दो माह से जमानत पर आए विश्व अमन सिंह ने पुलिस कर्मियों की सहायता से जेल में ड्रग सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया और इस दौरान वह दर्जनों मामलों में केंद्रीय जेल पटियाला में बंद साथियों विमल एवं सतनाम सिंह पातड़ा तथा परमिंदर सिंह निवासी अमलोह को इन दोनों हेड कांस्टेबल के माध्यम से तीन बार हेरोइन सप्लाई भी दे चुका है। पूछताछ दौरान उसने बताया कि पुलिसकर्मियों को जेल में हेरोइन सप्लाई हेतू प्रति चक्कर 10,000 दिए जाते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैदियों को हेरोइन सप्लाई करने वाले इन तीनों शातिर अपराधियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनसे पूछताछ दौरान ही इस सारे गठजोड़ का भंडाफोड़ करके केंद्रीय जेल पटियाला मे ड्रग्स सप्लाई की इस कड़ी को तोडऩे में सहायता मिलेगी। अधिकारियों ने बताया के इस पूरे मामले बारे जिला व अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी जा चुकी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article