2.3 C
Munich
Saturday, December 9, 2023

महाराष्ट्र में अब तक 1061 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

Must read

मुंबई न्यूज़ : महाराष्ट्र में अब तक 1061 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनमें 112 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार कुल संक्रमितोंं में से 174 पुलिसकर्मी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं, जबकि नौ की इस संक्रमण के कारण जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 194 नये मामले सामने आये और छह लोगों की मौत हो गयी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भगवान पवार के अनुसार जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3426 तक पहुंच गयी है, इस संक्रमण के से जूझते हुए 181 लोग अपनी जान दे चुके हैं। नगर निगम ग्रेटर मुंबई से मिले ताजा आंकडों के अनुसार मुंबई में वीरवार को 998 नये मामले सामने आये, 25 लोगों की मौत हो गयी और स्‍वस्‍थ होने के बाद 443 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। बता दें कि मुंबई में कुल 16579 लोग कोरोना संक्रमित हैं, अब तक 621 की मौत हो चुकी है और अब तक कुल 4234 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।

महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के कुल 1602 नये मामलों की पुष्टि हुयी, 44 की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल मामलों की संख्या 27,524 तक पहुंच गयी है और मौतों की संख्या बढ़कर 1019 हो गयी है। अब तक कुल 6059 रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है जब कि 20,441 मरीज सक्रीय है जिनका विभिन्‍न कोविड19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article