1.7 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

मोदी का सूट खरीदने वाले सूरत के हीरा व्यापारी से हुई 1 करोड़ की धोखा-धड़ी

Must read

सूरत

सूरत के धर्मनंदन डायमंड्स के हीरा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की खबर सामने आई है। उनके साथ एक अन्य फर्म के मालिक ने 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। बताते चलें कि धोखा-धड़ी का शिकार हुआ यह हीरा व्यापारी वही है, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखे सूट को साल 2015 में हुई नीलामी में 4.31 करोड़ रुपए में खरीदा था। धर्मनंदन डायमंड्स फैक्ट्री में नरेंद्र मोदी के पिनस्ट्रिप ‘नाम सूट’ वाले सूट को ग्लास बॉक्स के अंदर रखा गया है।लालजी पटेल के स्वामित्व वाले धर्मनंदन डायमंड्स के जनरल मैनेजर ने मंगलवार को कटारगाम पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

धर्मनंदन डायमंड्स के महाप्रबंधक कमलेश केवडिया ने कटारगाम के नंदू दोशी नी वादी में एक हीरा फर्म के मालिक हिम्मत कोशिया और उनके भाई विजय के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। सूरत के नानी वेद के रहने वाले केवडिया ने आरोप लगाया कि वे पांच महीने पहले हीरा दलाल जनक ढोला के जरिये कोशिया बंधुओं के संपर्क में आए। केवडिया बंधुओं ने कथित तौर पर चार महीने पहले उनसे लगभग 1 करोड़ रुपए के हीरे उधार में लिए थे और वे यह राशि चुकाने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि जब वे हीरा फर्म में गए, तो यह बंद थी। केवडिया ने शिकायत में आगे कहा है कि उन्होंने कोशिया बंधुओं का पता लगाने के लिए सभी प्रयास किए, लेकिन असफल रहे।

कटारगाम इंस्पेक्टर घसुरा ने कहा कि कोशिया बंधुओं ने धर्मनंदन डायमंड्स से 1 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के 1,500 कैरेट वजन के हीरे खरीदे थे। आरोपी ने न तो हीरे वापस किए और न ही उसका भुगतान किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि इसी तरीके से इसी उन्होंने वराछा में एक अन्य हीरा व्यापारी के साथ भी धोखा-धड़ी की थी। हम आरोपी कोशिया बंधुओं का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article